मदरलैंड संवाददाता, 

दारौंदा(सीवान) ।प्रखंड के बगौरा पंचायत के बगौरा जानकी टोला वार्ड संख्या 10 के ग्रामीणों ने चंदा वसूल कर नाले का निर्माण कराया।बताते चले की बगौरा जानकी टोला के मोना ठाकुर,रामशंकर ठाकुर,जितेंद्र ठाकुर,झूम लाल यादव,राजेश यादव,राजेन्द्र यादव,उत्तम ठाकुर,सुरेश प्रसाद,देवेन्द्र यादव के अलावे दर्जनों ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के मुखिया,बीडीसी एवं प्रमुख से कई बार मिल कर नाले का निर्माण कराने की बात कही लेकिन पंचायत के एक भी प्रतिनिधि सुनने को तैयार नही है।वर्षो से मुखिया द्वारा नाला बनाने की दिलासा दिलाया जाता है।लेकिन अभी तक नाला का निर्माण नही हुआ।बरसात का दिन शुरू हो गया है।नाला का निर्माण नही होने से नाला एवं बरसात का पानी सड़क,द्वार एवं घर के अंदर जमा हो जाता है।लगभग चार वर्ष बीत गए।वार्ड 10 विकास से कोसो दूर है।ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि मुखिया द्वारा हम ग्रामीण के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है।ग्रामीणों ने एक एक घर से जरूरत के हिसाब से पैसा इकट्ठा कर एवं खुद मेहनत कर के नाला का निर्माण करा रहे हैं।
क्या कहती है मुखिया
पंचायत की मुखिया चुनचुन शर्मा का कहना है कि वार्ड 10 के एक भी ग्रामीण हम से नही मिले।किसी ने भी नाला बनाने की लिखित या मौखिक बात नही की।पत्रकारों द्वारा मुझे इसकी सूचना प्राप्त हुई।मैं जल्द ही नाला का निर्माण करा दूंगी।
Previous article किराना दुकान में चोरी
Next articleबारह बजे लेट नही , तीन बजे भेंट नही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here