मदरलैंड संवाददाता, सीवान
सीवान ।कोरोना महामारी जिससे लगभग 240 से ज्यादा देश प्रभावित है। मानवता पर बहुत बड़ा संकट आया है जिससे बचाव के लिये जागरूक करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर ने कहा कि पहले हम खुद सुरक्षित रहे और फिर लोगो को सुरक्षित रखें। कोरोना एक वैश्विक महामारी है और इसका अभी तक कोई वेक्सीन या दवा उपलब्ध नही है। ऐसी स्थिति में जीवन शैली में बदलाव लाकर ही इस संक्रमण से बचा जा सकता है। ऐसी स्थिति में हम सभी को अनिवार्य रूप से फेस मास्क के उपयोग करने तथा एक दूसरे से एक निर्धारित दूरी बनाकर जीवन जीने की आदत डालनी होगी ओर ब्यक्तिगत स्वच्छ्ता पर विशेष ध्यान देना होगा। तत्पश्चात जिला जज ने मुफ्फसिल थाना अंतर्गत खुरमा बाद तकिया स्थित मुहल्ले में खानाबदोश सैकड़ो जरूरतमंद परिवारों के बीच कच्चे अन्न एवं अन्य सामग्रियों से भरा किट का वितरण किया जिसमें प्रत्येक परिवार के लिये चावल,आटा, दाल,तेल,सब्जी,मसाला,हल्दी,नमक, मास्क तथा साबुन आदि समान थे।उक्त सामग्री जिला जज के नेतृत्व एवं निर्देशन में सीवान न्याय मंडल के न्यायायिक पदाधिकारियों के निजी कोष से दिय गए सामूहिक अंशदान से एकत्रित की गई।