नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की गई एक याचिका में कोविड-19 से बचाव के लिए तैयार टीके कोवैक्सीन का 2 से 18 वर्ष आयुवर्ग पर हो रहे दूसरे एवं तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल को रोकने का अनुरोध किया गया है। भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) द्वारा भारत बायोटेक को बच्चों पर टीके का ट्रायल करने के लिए दी गई अनुमति रद्द करने के लिए दायर याचिका में यह आवेदन दाखिल किया है।
याचिकाकर्ता संजीव कुमार ने अपने आवेदन में दावा किया कि मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है और केंद्र एवं भारत बायोटेक को नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि मामले की सुनवाई जून महीने में शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि चूंकि अदालत ने मामले की सुनवाई के दौरान फैसले पर रोक नहीं लगाई, इसलिए सरकार ट्रायल पर आगे बढ़ रही है। संजीव कुमार ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई 15 जुलाई को होनी है, ऐसी स्थिति में सरकार कह सकती है कि ट्रायल शुरू हो चुके हैं और ऐसे में डीसीजीआई की अनुमति को चुनौती देने वाली याचिका अब निष्प्रभावी हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 525 स्वस्थ स्वयंसेवकों पर टीके का ट्रायल किया जाएगा और उन्हें मांसपेशियों के जरिये 2 खुराक (पहली खुराक के 28वें दिन दूसरी खुराक) दी जाएगी। संजीव कुमार ने अपनी मुख्य याचिका में आशंका जताई है कि ट्रायल में शामिल होने वाले बच्चों के स्वास्थ्य और मानसिक सेहत पर टीके के ट्रायल का दुष्प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने दावा किया कि ट्रायल में शामिल होने वाले बच्चों को स्वयंसेवक नहीं माना जा सकता क्योंकि वे ट्रायल के दुष्प्रभाव को समझ नहीं सकते और साथ ही इसके बारे में सहमति नहीं दे सकते। याचिकाकर्ता ने याचिका में कहा कि स्वस्थ बच्चों पर ट्रायल मानव वध के सामान है और ट्रायल में शामिल किसी बच्चे के शांतिपूर्ण और आनंदपूर्ण जीवन में किसी तरह का खलल पड़ने पर ऐसे ट्रायल में शामिल या अनुमति देने वालों के खिलाफ आपराधिक मामला चलाया जाना चाहिए।

Previous articleदेश में कोरोना के एक्टिव केस 17 लाख से कम
Next articleअब 18+ उम्र के लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीनेशन कैंप लगवाएंगे गौतम गंभीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here