हरप्रीत सिंह
मदरलैंड संवाददाता,लुधियाना

कैप्टन साहिब अपने मंत्रियो और नेताओ की इनकम बंद कर बच्चो का करो इन्साफ …..  बिट्टू गुम्बर

कोई भी पेरेंट्स और बच्चे नहीं डालेंगे कभी भी कांग्रेस सरकार को वोट अगर न मिला महामारी में इंसाफ
 समाज सेवक बिट्टू गुम्बर ने कैप्टन सरकार से अपील की स्कूल के बच्चो की फीस माफ़ किए जाए मिडल क्लास वर्ग सड़को पर उतर आएगा इस माहमारी के वक़त सरकार को जनता का साथ देना चाहिए बल्कि सरकार धक्का कर रही है शिक्षा मंत्री अपने बयानो से मुकर रहे है स्कूल वालो के साथ मिलकर पेरेंट्स पर बोझ डाल रहे है एक तरफ काम नहीं दूसरी तरफ स्कूलों की फीस ,बिजली के मोटे बिल कहा से देगी जनता अगर जल्द ही हल नहीं निकला गया तो सड़को पर उतर आएंगे लोग जहाँ कांग्रेस के नेता लोगो को एक मास्क और सेनेटाइजर देकर मदद करने की फोटो खिचवाने में लगे है मगर जनता को जरूरत है उसकी और सरकार ध्यान नहीं दे रही सरकार को अपने मंत्रियो ,एम् एल ए ,कौंसलर ,सरपंच की एक महीने सैलेरी रोक कर बच्चो की फीस दे सकते है गुम्बर ने कहा की अगर सरकार ने कोई हल न किया तो कोई भी वर्ग और युवका कांग्रेस के किसी नेता को मुँह नहीं लगाएंगे और न ही आने वाले 20 सालो में कभी कॉग्रेस सरकार को वोट डालेंगे जब ममः,महामारी के वक़त सरकार साथ नहीं देगी तो क्यों लोग इस सरकार को वोट डालेंगे पंजाब से तो सफाया हो जायेगा इस सरकार का स्कूल वाले 3 महीने की फ़ीस मांग रहे है जिसके घर खाने को रोटी नहीं वो कहा से 10 हजार रुपए फ़ीस देगा

Click & Subscribe

Previous articleलॉक डाउन में बच्चो का बडा क्रेज़ सेमि क्लासिकल और पंजाबी भंगड़ा डांस ऑनलाइन सीखने का सोनिया
Next articleसरकार अगर नहीं नहीं करेगी फ़ीस माफ़ तो पूरे पंजाब के पेरेंट्स वोटो में मुँह तोड़ देंगे जवाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here