मदरलैण्ड संवाददाता,
बड़हरिया(सीवान) ।प्रखंड के जीएम उच्च विद्यालय में बने अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास भवन को प्रखंडस्तरीय क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है।जिले में आने के 14 दिन बाद भी स्वस्थ पाए गए यात्रियों को छोड़े जाने से पंचायतों में बने क्वारंटीन सेंटर अब खाली हो गए हैं।अब एक भी यात्री इन सेंटरों में नही रहेंगे।रवि शुक्ला ,बीएओ को प्रखंड स्तरीय क्वारंटीन सेंटर का प्रभारी बनाया गया है।इस संबंध में बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि होम क्वारंटीन किये गए लोगों के इधर उधर घूमने की शिकायतों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अब किसी को होम क्वारंटीन किये जाने पर रोक लगा दिया है।अब ऐसे लोगों को प्रखंड स्तर पर क्वारंटीन में रखने का निदेश प्राप्त हुआ है।जीएम उच्च विद्यालय के परिसर में बने अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास को प्रखंडस्तरीय क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है।अभी तीन यात्री वहां रखे गए है।अब किसी भी संदिग्ध को जब तक सीवान या अन्य कहीं भेजे जाने का निदेश नही प्राप्त होता है,तबतक प्रखंड स्तरीय क्वारंटीन सेंटर में ही रखा जाएगा।