मदरलैंड संवाददाता,
- साथ में अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश एवं थाना प्रभारी मनोज कुमार थे मौजूद
बड़हरिया(सीवान) ।प्रखंड के जीएम उच्च विद्यालय बड़हरिया सहित आधा दर्जन क्वारन्टीन सेन्टरों का औचक निरीक्षण सोमवार की रात बीडीओ अशोक कुमार ने किया।औचक निरीक्षण पर देर रात को निकले बीडीओ ने प्रत्येक सेंटर पर प्रतिनियुक्त कर्मियों की उपस्थिति की जांच की तथा सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मियों की उपस्थिति को भी देखा।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुछ प्रवासियों से भी क्वारन्टीन सेन्टरों पर की जा रही व्यवस्था के बारे में बात की।इस संबंध में बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि सीओ गौरव प्रकाश तथा थानाध्यक्ष मनोज कुमार के साथ सोमवार की रात प्रखंड के बीआरसी स्थित महिला क्वारन्टीन सेंटर,जीएम उच्च विद्यालय,प्रोजेक्ट कन्या उमा विद्यालय भदाय,उमवि आलमपुर,रामवि सदरपुर,प्रावि भलुआ तथा उमवि पट्टी भलुआ का औचक निरीक्षण रात में किया गया। सभी केंद्रों पर सुरक्षा तथा रजिस्ट्रेशन के लिए लगाए गए कर्मी उपस्थित थे।सीसी कैमरे कार्य कर रहे थे तथा किसी भी प्रवासी के साथ कोई समस्या नही पाई गई।