मदरलैंड संवाददाता
बड़हरिया(सीवान) ।प्रखंड के जीएम उच्च विद्यालय बड़हरिया तथा रामवि हरदिया स्थित क्वारन्टीन सेन्टरों पर शनिवार को साफ सफाई तथा सैनेटाइजेसन का काम व्यापक पैमाने पर शुरू कर दिया गया है।यहां प्रतिनियुक्त कर्मियों को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति का प्रवेश निषिद्ध कर दिया गया है।मालूम हो कि इन्ही दो सेन्टरों पर रह रहे दो युवक शुक्रवार को संक्रमित पाए गए थे।इसमे से रामवि हरदिया स्थित क्वारन्टीन सेंटर पर आवासित युवक प्रखंड के हथिगाई पंचायत के पिपराही गांव का है जो पानीपत में रहकर ट्रक चलाता था।ट्रक से ही वह गोपालगंज आया था जहां से पैदल चलकर वह बड़हरिया पहुचा तथा नौ मई को क्वारन्टीन सेंटर में चला गया। जीएम उच्च विद्यालय पर आवासित युवक गुजरात के बड़ौदा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से चलकर कटिहार आया जहाँ से बस द्वारा उसे जीरादेई स्थित रिसिविंग सेंटर पर ले जाया गया था।युवक आठ मई से जीएम उच्च विद्यालय स्थित क्वारन्टीन सेंटर में रह रहा था।एक सप्ताह पूर्व भी इसी सेंटर पर आवासित एक अन्य युवक संक्रमित पाया गया था जो इसी प्रखंड के सुरहिया गांव का निवासी था और गुजरात के अहमदाबाद से आया था।प्रवासी युवकों के संक्रमित पाए जाने की बात सुनकर लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो जा रहा है।लेकिन अधिकांश युवक जल्द ही ठीक होकर परिजनों के बीच आ रहे है,यह जानकर लोग राहत की सांस भी ले रहे है।लोग सरकार द्वारा क्वारन्टीन सेंटर खोले जाने की सराहना कर रहे है,क्योंकि अगर ये युवक अपने घर अपने परिजनों के बीच चले गए होते तो कोविड 19 के संक्रमण के विस्फोट को संभालना मुश्किल हो जाता।बहरहाल क्वारंटीन सेन्टरों पर सुरक्षा की व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है तथा कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने और कराने के लिए कहा गया है।इस संबंध में बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि देश के रेड जोन से आनेवाले प्रवासियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।इनमे डॉक्टर के द्वारा आंशिक लक्षण भी पाए जाने या जिले के द्वारा निर्देश प्राप्त होने के साथ ही जांच हेतु सिवान भेज दिया जाता है।सेन्टरों पर कर्मियों को सावधानीपूर्वक काम करने के निर्देश दे दिए गए है।सभी प्रवासी तथा कर्मी सोशल डिस्टेनसिंग का पालन कर रहे है। उन्होंने लोगो से अपील की कि सेन्टरों पर रह रहे प्रवासियों से मिलने का प्रयास नहीं करें।इसी में सबकी सुरक्षा निहित है।