मदरलैंड संवाददाता,
बड़हरिया(सीवान) ।प्रखंड के नौ नए क्वारन्टीन सेन्टरों पर सेंटर प्रभारी सह नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है।सभी सेंटर प्रभारी उच्च विद्यालयों तथा मध्य विद्यालयों के हेडमास्टर या प्रभारी हेडमास्टर है।इस प्रतिनियुक्ति को मुख्यमंत्री के उस निर्देश से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमे उन्होंने क्वारन्टीन सेन्टरों की मॉनिटरिंग में शिक्षकों का सहयोग लेने की बात कही है।प्रखंड कार्यालय से निर्गत आदेश के अनुसार अजीत कुमार सिंह इंटर कालेज में सरफुद्दीन हवारी को सेंटर प्रभारी सह नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।ये रामवि भामोपाली में हेडमास्टर के पद पर कार्यरतहै। इसी प्रकार उमवि रामपुर में महम्मद खलील ,प्रावि सुंदरपुर में नीलिमा नीलम,रामवि लकड़ी दरगाह में प्रवीण कुमार,रामवि दीनदयालपुर में रमेश प्रसाद, उच्च विद्यालय दीनदयालपुर में रविंद्रकुमार वर्मा, रामवि जोगापुर में विपिन बिहारी सिंह,रामवि हरिहरपुर लालगढ़ में शकुन सिंह,तथा प्रावि जगदीशपुर में रामाशंकर मांझी को सेंटर प्रभारी सह नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।इन सभी को उसी विद्यालय में चलने वाले क्वारन्टीन सेंटर का प्रभारी बनाया गया है,जहां वे हेडमास्टर या प्रभारी हेडमास्टर के पद पर कार्यरत है। इस सम्बंध में बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि उसी विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापको को सभी आधारभूत सुविधाओं की जानकारी है।इसी कारण से सेंटर प्रभारी सह नोडल पदाधिकारी के लिए उसी विद्यालय के प्रधानाध्यापको की प्रतिनियुक्ति की गई है।प्रखंड में सेन्टरों की संख्या भी बढ़ गयी है,इस स्थिति में सभी जगह पर्यवेक्षीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति संभव नहीं है।