मदरलैंड संवाददाता, बड़हरिया(सीवान)

अब तक एक भी नहीं मिला कोरोना संक्रमित
बड़हरिया(सीवान) ।प्रखंड में कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण की पहचान के लिए चलाए जा रहे एक्टिव स्क्रीनिंग के पांचवे दिन सोमवार को भी कोई संदिग्ध मरीज नहीं पाया गया है।इस तरह प्रखंड में 16 अप्रैल से जारी स्क्रिनिग में कोई भी संदिग्ध मरीज अबतक नही पाया गया है।यहां पांच दिनों में 38,530 घरों के कुल 2,41,598 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य सम्पन्न कर लिया गया है।अभी भी माइक्रो प्लान के अनुसार 8,480 घर बचे हुए है।इन घरों के व्यक्तियों के स्क्रीनिंग का काम मंगलवार को भी जारी है।इस संबंध में बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि माइक्रोप्लान के अनुसार प्रखंड में कुल 47010 हाउसहोल्ड है।इन सभी घरों में निवास करनेवाले व्यक्तियों में कोविड-19 के संक्रमण की पहचान लिए छह दिनों में एक्टिव स्क्रिनिग का कार्य पूरा किया जाना है।इस अभियान के प्रथम चरण का आज मंगलवार कोअंतिम दिन है। इस कार्य के लिए पूरे प्रखंड में चालीस पर्यवेक्षकों के अंतर्गत आशा,आंगनबाड़ी सेविका और स्थानीय शिक्षकों की 117 टीमें लगाई गई है।सभी टीमें बिना किसी बाधा के अपना कार्य कर रही है।

Click & Subscribe

Previous articleराशन कार्ड में आधार लिंक नहीं होने से उपभोक्ता परेशान ।
Next articleगुठनी में बरसात की पानी को लेकर विवाद में एक की मौत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here