मदरलैंड सम्वादाता,

बड़हरिया(सीवान) ।प्रखंड के जीएम उच्च विद्यालय स्थित क्वारन्टीन सेंटर के सभी कमरों तथा प्रांगण को गुरुवार को सैनेटाइज किया गया।यहां कुल281 प्रवासियों को रखा गया है जो देश के अलग अलग शहरों से आये है।मालूम हो कि इसी सेंटर पर आये एक प्रवासी की जांच रिपोर्ट उसके आने के अगले ही दिन पॉजिटिव पाई गई थी।वह अहमदाबाद के रेड जोन से आया था।यद्यपि वह इस सेंटर पर बहुत कम समय ही रहा,फिर भी प्रखंड प्रशासन इस सेंटर पर कड़ी निगाह रख रहा है।सेंटर पर व्यापक तौर पर सैनेटाइजेसन का काम अगले ही दिन किया गया था,लेकिन अब यहां नियमित साफ सफाई के अतिरिक्त सभी कमरों और परिसर को भी सैनेटाइज करने का काम किया जा रहा है।इस संबंध में बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि प्रखंड का सबसे बड़ा क्वारन्टीन सेंटर होने के कारण यहां साफ सफाई की ज्यादा आवश्यकता है।सफाई के साथ सैनेटाइजेसन भी किया जाता है।बीच बीच मे यह कार्य व्यापक पैमाने पर भी किया जाता है,ताकि प्रवासी और हमारे कर्मी,दोनो की सुरक्षा बनी रहे।

Click & Subscribe

Previous articleसंदेहास्पद इस्थित में युवक का शव बरामद मौके पर पहुंची पुलिस
Next articleप्रवासी मजदूरों को लेकर प्रशासन सक्रीय, सीमाओं पर बढ़ी चौकसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here