मदरलैंड संवाददाता,

बड़हरिया।(सीवान) ।प्रखंड में महिला प्रवासी मजदूर तथा बाहर से आनेवाली अन्य महिलाओं के लिए महिला क्वारंटाईन सेंटर की स्थापना कर दी गयी है।यह सेंटर प्रखंड के बीआरसी भवन में बनाया गया है जो उमवि बड़हरिया के परिसर मेंस्थित है।इसमें ऐसी महिलाओं को रखा जाएगा जिनके साथ कोई पुरुष सदस्य नही है।यदि इनके साथ कोई बच्चा हो तो उसे भी मां के साथ ही रखा जाएगा।बच्चे के लिए अलग से दूध और फल की व्यवस्था की जाएगी।सेंटर पर तीन पालियों में महिला पर्यवेक्षिका विनय कीर्ति,अर्चना कुमारी तथा श्वेता कुमारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।इनके सहयोग के लिए उमवि बड़हरिया की शिक्षिका प्रभावती कुमारी ,पुष्पा वर्मा,शबनम खातून,चंदा कुमारी,तथा कुमारी साधना एवं रामवि बड़हरिया की शिक्षिका अलका कुमारी को लगाया गया है।प्रत्येक पाली में इन विद्यालयों के दो-दो रसोइयों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।इस संबंध में बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि प्रखंड के सबसे सुरक्षित विद्यालय में महिला क्वारंटाईन सेंटर बनाया गया है।यहां सुरक्षा के लिए सीसी कैमरा तथा टीवी लगाने के साथ महिला पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।सरकार के सभी निर्देशों का पालन करते हुए भोजन तथा आवासन की सभी व्यवस्था कर दी गयी है।यदि महिला के साथ कोई बच्चा है,तो उसके लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।महिलाएं यहां भयमुक्त वातावरण में अपने क्वारंटाईन अवधि को पूरा कर सकती है।

Click & Subscribe

Previous article18 प्रवासी मजदूरों की स्वास्थ्य परीक्षण के बाद क्वॉरेंटाइन किया गया
Next articleपक्की सड़क एवं गली नाली के अनिमियत्ता पर ग्रामीणों ने बीडीओ लिखित आवेदन सौंप कर वरीय अधिकारी से जाँच की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here