मदरलैंड संवाददाता,
- कड़ाई के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का कराया जा रहा पालन
बड़हरिया (सीवान) ।शनिवार को जीएम उच्च विद्यालय स्थित क्वारन्टीन सेंटर से एक युवक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रखंड में कार्यरत तीनो क्वारंटाईन सेन्टरों को सैनेटाइज कराने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई के साथ कराया जा रहा है।शनिवार की शाम प्रखण्ड के युवक के संक्रमित होने की बात प्रसारित होते ही यहां कार्यरत कर्मियों के साथ आवासित यात्री भी चिंतित दिखाई देने लगे।बीडीओ अशोक कुमार एवं सेंटर प्रभारी बीएओ रवि शुक्ला ने सभी को समझाते हुए उनके भय को समाप्त किया।रविवार को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ तीनो सेन्टरों की दिनचर्या पुनः प्रारम्भ हो गयी।इस संबंध में बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि जीएम उच्च विद्यालय सेंटर में आवासित युवक का रिपोर्ट पोजीटिव आने से यहां आवासित अन्य यात्रियों का चिंतित होना स्वाभाविक है।लेकिन सभी को समझा दिया गया है।युवक यहां बहुत कम समय तक रहा है तथा सेंटर को प्रति दिन सैनेटाइज करने का काम भी किया जाता है।इसके बावजूद चिकित्सकों की टीम दिन में दो बार सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग कर रही है।राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी दिशा निर्देशों का पालन तीनों क्वारंटाईन सेन्टरों पर किया जा रहा है।