अररिया। एसएसबी मुख्यालय बथनाहा में रविवार को पदाधिकारी सहित जवानों ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य 2000 पौधे लगाए। पौधरोपण कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग सभी बीओपी में पौधे लगाए गए। जिसमें विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं। बथनाहा मुख्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल उप कमांडेंट कुमार राजीव रंजन, सहायक कमांडेंट मनिंद्र नाथ सरकार, सहायक कमांडेंट रोमेश यैखोम एवं समस्त बलकर्मी के साथ उनके परिवार के बच्चे व बड़े लोग शामिल थे। पौधरोपण के बाद उक्त पदाधिकारियों ने कहा पौधे लगाने से पर्यावरण स्वच्छ रहता है। इसलिए लोगों से अपील करते हैं कि सभी लोग एक पौधे जरूर लगावे ताकि पर्यावरण स्वच्छ रहे।