न्यूयॉर्क । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की किताब ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ की अमेरिका और कनाडा में पहले 24 घंटे में 8,90,000 प्रतियां बिकी और इसके साथ ही यह आधुनिक इतिहास में सबसे अधिक बिकने वाला राष्ट्रपति संस्मरण बनने को तैयार है। पहले दिन हुई बिक्री ‘पेंगुइन रैंडम हाउस’ के लिए रिकॉर्ड है, जिसमें किताब को खरीदने के लिए पहले हुई बुकिंग, ई-बुक और ऑडियो की बिक्री भी शामिल है। ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ अभी एमेजन और बार्न्स एंड नोबल (डॉट कॉम) पर शीर्ष पर है‘बार्नस एंड नोबल के सीईओ जेम्स डोंट ने कहा कि पहले दिन इसकी 50, 000 से अधिक प्रतियां बिकी और 10 दिन में 10 लाख प्रतियां बिकने की उम्मीद है। ओबामा के 768 पृष्ठों के संस्मरण की कीमत 45 डॉलर है। किताब ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में ओबामा ने 2008 के चुनाव प्रचार अभियान से लेकर राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले कार्यकाल के अंत में एबटाबाद (पाकिस्तान) में अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मारने के अभियान तक की अपनी यात्रा का विवरण दिया है। इस किताब के दो भाग हैं, जिनमें से पहला दुनियाभर में जारी हुआ।

Previous article हांगकांग मामले में अमेरिका स‎हित पांच देशों ने चीन को लताड़ा – चीन से कहा, जनप्रतिनिधि का चुनाव करने के हांगकांग के लोगों के अधिकारों को कम ना करें
Next article राष्ट्रपति के आगमन से पहले केवडिया में फिर होगा 18000 लोगों का टेस्टिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here