कटिहार। जिला के बरारी थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर समकालीन अभियान के तहत बरारी थानाघ्यक्ष पुलिस बल के साथ व्यापक छापेमारी कर मद्य निषेध के तहत बड़ी भैंसदीरा झिटकिया चौक आदिवासी टोला से मानवेल हांसदा को 15 लीटर देशी शराब एवं रेफरल अस्पताल चौक पर लक्ष्मी मंडल को 5 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों शराब कारोबारी को रंगे हाथ थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शराब कारोबारी पर पुलिस के अभियान से क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है। थानाध्यक्ष ने कहा शराब के कारोबारियों से सख्ती से निपटा जाएगा।