कटिहार। हसनगंज प्रखंड स्थित बलुआ पंचायत में छोटकी रटनी से बड़की रटनी मुख्य सड़क को जोड़ने वाली कच्ची सड़क कमला धार के सटे रहने से आधा सड़क काट कर पतली हो गई है। गौतरलब हो कि छोटकी रटनी गांव समीप दस फीट की सड़क कटकर सिमट गई है। साथ ही पूरी सड़क की सूरत बद से बदतर हो गई है। जगह जगह कीचड़ व बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिसमें वाहन तो दूर पैदल चलना दुस्वार है।
सब जगह बन रही सड़क, हमारे यहां नहीं :
ग्रामीण लालू केवट, दिनेश यादव, गीता देवी, ममता देवी सहित ग्रामीणों ने बताया कि पूरे सूबे में सड़क बनी लेकिन यह सड़क लंबे समय से निर्माण नहीं हो सका है। बताया कि कई बार पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर आकृष्ठ कराया गया, पर कोई फायदा नहीं हुआ है। कहा पिछले वर्ष इस सड़क पर मनरेगा योजना से लाखों रुपए की मिट्टी भराई हुई। मिट्टी नदी में बहकर चली गई। ग्रामीणों ने बताया कि यह बची दो फ़ीट की सड़क अगर दो तीन दिन जमकर बारिश हुई तो कट कर नदी बन जाएगी और पूरा मार्ग ही बंद हो जाएगा। अगर मार्ग अवरुद्ध हो जाता है तो हमलोग ग्रामवासियों को लगभग तीन से चार किलोमीटर घूमकर मुख्यालय जाना पड़ेगा। जो हमलोगों के लिए एक गंभीर समस्या हो जाएगी। साथ ही इन दिनों कमला नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। सड़क कट जाने से कमला नदी के पानी से खेत में लगी फसल बर्बाद हो जाएगी।
सड़क कट जाने से किसानों की बढ़ जाएगी परेशानी :
हमलोग महंगे डीजल खरीदकर खेत तैयारी कर धान लगा रहे हैं। सड़क कट जाने से हमलोग पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे। मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि सड़क की मरम्मती व कटाव को रोकने की मांग जिला प्रशासन से कर रहे हैं।