मदरलैंड संवाददाता,

सीवान ।दस दिनों की राहत के बाद सीवान के लिए कोरोना एक बार फिर परेशानी का सबब बन गया है। अब बसंतपुर से वायरस की चेन बनने लगी है। रविवार के बाद मंगलवार को एक बार फिर इसी प्रखंड से संक्रमित मिला है। बसंतपुर का कोरोना पॉजिटिव साढ़े तीन साल का बच्चा है। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 32 हो गई है। कोरोना को मात देने वालों की संख्या 25 है।विदित हो कि बीते 2 दिन पूर्व 3 मई को बसंतपुर के मोलनापुर गांव में एक 60 वर्षीय व्यक्ति को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।बसंतपुर प्रखंड में 2 दिन पूर्व मिले कोरोना पॉजिटिव 60 वर्षीय मरीज के बाद जिला प्रशासन ने मोलनापुर गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए,संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान से 3 किलोमीटर के परिधि वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन के तहत इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया था।
दादा के संपर्क में आने के बाद बच्चा हुआ संक्रमित
तीन मई की शाम आई जांच रिपोर्ट में बसंतपुर प्रखंड निवासी एक 60 वर्षीय वृद्ध को कोरोना संक्रमित पाया गया था। अब इस कोरोना पॉजिटिव मिले बच्चे उसी वृद्ध व्यक्ति का पोता है. कहा जा रहा है कि बच्चा दादा से ही संक्रमित हुआ होगा। बता दें कि दो दिन पहले जो वृद्ध कोरोना पॉजिटिव मिला था। वो टीबी के मरीज हैं और उनका इलाज पास के अस्तपाल में चल रहा था। वृद्ध एक चिकित्सक को दिखाने गया था, उस चिकित्सक को भी होम क्वारंटीन किया गया है। हालांकि चिकित्सक में कोरोना का लक्षण नहीं मिले है बताते चलें कि सीवान जिले में एक बार फिर कोरोना का यह दूसरा चेन बना है।

Click & Subscribe

Previous articleमणिबेन और सुरेश कुमार के पारंपरिक विवाह गीत ने लॉक डाउन में कराया लगन का एहसास 
Next articleआम के टिकोला को ले हुए मारपीट में महिला समेत 7 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here