शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा-शिलाई मार्ग पर बोहराड़ के पास नेशनल हाईवे-707 पर एक जिस तरीके से प्राइवेट बस फिसली व बस में सवार 22 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। उसको लेकर सोशल मिडिया में इन दिनों घटना की खासी चर्चा हो रही है। इस खौफनाक मंजर को देख हर कोई हैरान है और व 22 लोगों की जान बचाने वाले ड्रायवर की तारीफ कर रहा है। लोग चालक सतपाल को सम्मानित करने की मांग कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि जिस तरीके से बस चालक ने सवारियों की जान बचाई वह चालक की सूझ-बूझ का प्रमाण है। परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा है कि सरकार ड्रायवर को सम्मानित करेगी।
दरअसल, शिलाई मार्ग पर निजी बस तकनीखी खराबी के चलते सड़क से बाहर खाई की ओर लटक गई। बस में उस समय 22 यात्री सफर कर रहे थे। इस दौरान चालक ने सूझबूझ दिखाई और एक बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि कफोटा से करीब 10 किलोमीटर दूर बस जैसे ही बोहराड़ के पास उतराई में पहुंची तो अचानक बस की रॉड टूट गई, जिससे बस सड़क से खाई की तरफ उतरने लगी। बस में सवार लोगों का कहना है कि चालक ने सूझबूझ से कस कर ब्रेक लगा दी और जब तक आखिरी सवारी बस से नहीं उतरी तब तक अपनी जान जोखिम मे डालकर ब्रेक पर खड़ा हो गया। उन्होंने प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर को सुझाव दिया कि बस चालक सतपाल जो कि सथोंन पांवटा साहिब सिरमौर के रहने वाले है उन्हें सरकार की ओर से सम्मानित करना चाहिए, जिस पर मंत्री ठाकुर ने सहमती जतायी है। जल्द ही बस चालक को सम्मानित किया जाएगा। भाजपा के मिडिया प्रभारी करण नंदा ने भी बस चालक की तारीफ की है।

Previous articleकोरोना में अपने माता-पिता खो चुके बच्चों की मदद करेगी हिमाचल सरकार -प्रदेश सरकार ने ऐसे बच्चों की भलाई के लिए अनेक योजनाएं आरंभ की:जय राम
Next articleबलिया में ऑक्सीजन की व्यवस्था को लेकर जिला अस्पताल में दौड़ लगा रहे थे परिजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here