मदरलैंड, बहरोड, मयंक जोशी
- बहरोड़ नगरपालिका में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत बोर्ड बनना तय
कांग्रेस-18, भाजपा-8, निर्दलीय-9 उम्मीदवारों में जीते चुनाव
बहरोड़। नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने मारी बाजी। कांग्रेस को 18 और बीजेपी को 08 वहीं 09 निर्दलीय उम्मीद्वारों ने चुनाव जीता।
वार्ड नंबर 1 से विकास कांग्रेस, वार्ड नंबर 2 से प्रदीप कांग्रेस, वार्ड नंबर 3 से आरती शर्मा, वार्ड नंबर 4 से सन्तोष बीजेपी, वार्ड नंबर 5 से बिमला कांग्रेस, वार्ड नंबर 6 से ओमप्रकाश निर्दलीय, वार्ड नंबर 7 से कविता सैनी निर्दलीय, वार्ड नंबर 8 से विक्रम निर्दलीय, वार्ड नंबर 9 से संजय यादव बीजेपी, वार्ड नंम्बर 10 कमला देवी बीजेपी, वार्ड नंबर 11 से विकास कुमार बीजेपी, वार्ड नंबर 12 से अमित कुमार निर्दलीय, वार्ड नंबर 13 से सीमा कांग्रेस, वार्ड नंबर 14 से संपत राम कांग्रेस, वार्ड नंबर 15 से हरि सिंह कॉन्ग्रेस, वार्ड नंबर 16 से पुखराज गुप्ता कांग्रेस, वार्ड नंबर 17 से अजय निर्दलीय, वार्ड नंबर 18 से पुष्पा निर्दलीय, वार्ड नंबर 19 से रामकला बीजेपी, वार्ड नंबर 20 से मुनेश कांग्रेस, वार्ड नंबर 21 से अशोक निर्दलीय, वार्ड नंबर 22 से सीताराम यादव कॉन्ग्रेस, वार्ड नंबर 23 से पूनम यादव निर्दलीय, वार्ड नंबर 24 से जले सिंह बीजेपी, वार्ड नंबर 25 से सरोज कांग्रेस, वार्ड नंम्बर 26 से बिना निर्दलीय, वार्ड नंम्बर 27 से सुनील कांग्रेस, वार्ड नंम्बर 28 से जयसिंह कांग्रेस, वार्ड नंम्बर 29 से राहुल यादव कांग्रेस, वार्ड नम्बर 30 से ओमप्रकाश बीजेपी, वार्ड नंम्बर 31 से नवीन कॉन्ग्रेस, वार्ड नंम्बर 32 से रोहिताश कांग्रेस, वार्ड नंम्बर 33 से गीता कांग्रेस, वार्ड नंम्बर 34 से अजय यादव कांग्रेस, वार्ड नम्बर 35 से मनोज कांग्रेस ने जीत हांसिल की है।
एसडीएम संतोष कुमार मीणा ने बताया कि 18 सीटों पर कांग्रेस, 08 सीटों पर बीजेपी और 09 सीटों पर निर्दलीयों की जीत घोषित की गई है। वहीं थाना अधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि आज मतगणना को शान्तिपूर्ववक सम्पन्न करवा दिया है। सभी विजेता कंडिडेटों सःकुशल पहूॅचाने की व्यवस्था की गई है। साथ अब हम शहर में गस्त लगायेंगे ताकि अव्यवस्था ना फैले।