उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार को सरेआम बदमाशों ने बहुजन समाज पार्टी के नेता नरेंद्र सेंगर उर्फ पिंटू सेंगर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बाइक सवार हमलावरों ने सेंगर पर कई राउंड फायरिंग की। यह वारदात कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र की है। दिन के उजाले में गोलियों की आवाज़ से पूरा इलाका गूंज उठा और स्थानीय लोग डर गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाके की नाकेबंदी कर दी। पुलिस ने बसपा नेता पिंटू सेंगर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचा दिया। पुलिस ने मीडिया को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, ”चकेरी थाना क्षेत्र के जॉर्जमऊ में पिंटू सेंगर का क़त्ल कर दिया गया। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते थे। दो बाइक पर सवार 4 हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया है कि हमलावर बाइक से पिंटू सेंगर का पीछा कर रहे थे। वह केडीए आशियाना कॉलोनी के पास जैसे ही अपनी इनोवा गाड़ी से नीचे उतरे, हमलावरों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। घायल अवस्था में पिंटू सेंगर को रीजेंसी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दे दिया। पुलिस को मौके से कुछ 11 कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

आपको बता दें कि नरेंद्र सिंह सेंगर उर्फ पिंटू सेंगर ने उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती को 15 जनवरी 2010 यानी उनके जन्मदिन के अवसर पर चांद पर जमीन गिफ्ट करने की पेशकश थी। मायावती ने सेंगर को उनकी इस हरकत के लिए पार्टी से बाहर कर दिया था। कानपुर देहात से पिंटू सेंगर की मां जिला पंचायत सदस्य हैं। पिंटू सेंगर के खिलाफ कई अपराधिक केस दर्ज हैं।

Previous article8,000 शिक्षकों ने अमित शाह से मांगी सहायता, जानिए पूरी खबर
Next article21 जून को होगा सबसे बड़ा साइबर क्राइम, जानिए पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here