मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रमों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाते हुए आज कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार अल्पमत में है, वह अपना बहुमत खो चुकी है, एेसे में उसे एक पल के लिए भी सरकार पर बने रहने का अधिकार नहीं है।

चौहान ने ट्वीट के जरिए कांग्रेस सरकार पर यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अल्पमत में है, वह अपना बहुमत खो चुकी है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस को सरकार में रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने सरकार को आदेश दिया था कि वो आज ही उनके अभिभाषण के बाद ‘फ्लोर टेस्ट’ कराए, लेकिन सरकार इससे बच रही हैं। उन्होंने कहा कि बहुमत होता तो सरकार को कोई दिक्कत नहीं होती। उन्होंने कहा कि सदन की जो ‘एफेक्टिव’ संख्या है, उसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के पास केवल 92 विधायक बचे हैं। यह बिलकुल स्पष्ट है कि बहुमत अब भाजपा के पास है। उन्होंने कहा कि अल्पमत की सरकार अब कोई निर्णय नहीं ले सकती। आज राज्यपाल ने हमें आश्वस्त किया है कि हमारे साथ ही सभी विधायकों के और प्रदेश की जनता के संवैधानिक अधिकारों की वे रक्षा करेंगे। चौहान ने कहा कि इसे लेकर हम देश की सर्वोच्च अदालत भी पहुंचे हैं।

Previous articleकोरोना के चलते संसद सत्र स्थगित करने की मांग
Next articleराज्यपाल के समक्ष पेश हो सकते हैं बागी विधायक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here