महाराष्ट्र में बहुमत परीक्षण से 24 घंटे पूर्व महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। देवेंद्र फडणवीस ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा की है। इससे पहले अजित पवार ने राज्य के उप-मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार और डिप्टी सीएम अजित पवार की मुलाकात हुई है।

अजित पवार पर सख्त हुए शरद पवार
सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस दौरान शरद पवार ने अपने भतीजे अजित से कहा कि माफ कर दिया अब वापस आ जाओ। इतना ही नहीं शरद पवार ने अजित पवार पर सख्त होते हुए यह भी कहा कि इस्तीफा दो या कल विधानसभा से बाहर रहो। आपको बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के सियासी संग्राम पर बड़ा फैसला सुनाया है।

कल बहुमत करना होगा साबित
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश कहा है कि देवेंद्र फडणवीस को कल यानि बुधवार शाम पांच बजे तक विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा। वहीं अदालत ने यह भी कहा है कि बहुमत परिक्षण का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद से राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है, सभी पार्टियां अपने अपने विधायकों के साथ बैठकें कर रहे हैं और कल के बहुमत परिक्षण पर चर्चा कर रहे हैं।

Previous articleLIVE: BJP State President Manoj Tiwari, MP Smt Meenakshi Lekhi and LOP Shri Vijender Gupta on the freehold and ownership rights
Next article27 नवंबर 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here