पाकिस्‍तान-बांग्लादेश सीमा से भारत के खिलाफ बड़ा षड्यंत्र रच रहा है। इसके तहत वो बांग्‍लादेशी आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन (JMB) को धन मुहैया करा रहा है। यह फंडिंग रोहिंग्या को आतंकी प्रशिक्षण देने के लिए की जा रही है। ख़ुफ़िया रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि पाक ख़ुफ़िया एजेंसी ISI बांग्लादेश के कॉक्स बाज़ार में रह रहे 40 रोहिंग्या को टेररिस्ट बनने का प्रशिक्षण दे रहा है।

इन माध्यमों से कराई जा रही आतंकियों को फंडिंग
पाकिस्तान ये प्रशिक्षण JMB यानी बांग्लादेश के सबसे खूंखार आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन से दिलवा रहा है। सूत्रों ने बताया है कि पाकिस्तान को एजेंसी ने आतंक के प्रशिक्षण के लिए सऊदी अरब, मलेशिया, पाकिस्तान और यूके के माध्यम से फंडिंग भी कराई है। पहली किस्त में आतंक की ट्रेनिंग के लिए 1 करोड़ से अधिक राशि आने की ख़बर मिली है।

बुरी तरह बौखलाए आतंकी
ख़ुफ़िया रिपोर्ट आने के बाद JMB और रोहिंग्या के आतंकी ताल्लुक की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए NIA, BSF और रॉ को अलर्ट किया गया है। वहीं हर संदिग्ध पर भी कड़ी नज़र रखी जा रही है, ताकि किसी भी अनहोनी घटना को होने से रोका जा सके। आपको बता दें कि 370 निरस्त किए जाने के बाद से आतंकी बुरी तरह बौखलाए हुए हैं और भारत पर बड़ा हमला करने की फ़िराक़ में हैं।

Previous articleहिमाचल में इस सीजन का सबसे बड़ा हिमपात, पांच नेशनल हाईवे समेत 879 सड़कें बंद
Next articleआज जम्मू कश्मीर के दौरे पर 16 देशों के राजनयिक, उपराज्यपाल मुर्मू से करेंगे मुलाकात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here