ढाका । बांग्लादेश में एक बस और ट्रेन की भिडंत में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ट्रेन से टकराने के बाद बस करीब आधे किलोमीटर तक ट्रेन के साथ घिसटते हुए चली गई। इसके चलते जानमाल की क्षति ज्यादा हो गई।
बांग्लादेश मीडिया के अनुसार यह घटना जॉयपुरहाट जिले में पुरानापोइल रेलवे फाटक के पास घटी इस घटना में मरने वाले सभी बस यात्री थे। बस जॉयपुर से पंचबीबी जा रही थी। यात्रियों से भरी हुई बस पुरानापोइल रेलवे क्रॉसिंग के पास से गुजर रही थी। उसी समय ट्रेन भी गुजर रही थी।
ट्रेन से बस की जोरदार भिड़ंत के बाद बस को काफी आगे तक घसीट कर ले गई। 10 लोगों की मौत दुघर्टनास्थल पर ही हो गई। गंभीर रूप से 10 घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया यहां अभी 6 लोगों का इलाज चल रहा है।
जॉयपुरहाट के डिप्टी कमिश्नर शरीफुल इस्लाम ने कहा कि घटना स्थल से 10 लाशें बरामद की जा चुकी हैं। आठ लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है और उन्हें बोगुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छह लोगों को जॉयपुरहाट के सदर हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।
जॉयपुरहाट थाना प्रभारी एके एम आलमगीन ने बताया कि घटना के समय फाटक पर लाइनमैन मौजूद नहीं था। वहां से जब ट्रेन गुजरी तो फाटक भी खुला था और इसके चलते बस रेल की पटरी क्रॉस करने लगी और वहां बड़ा हादसा हो गया। बांग्लादेश रेलवे ने इस घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है।

Previous article आतंकवाद निरोधक अदालत ने पश्तून नेता अली वजीर को 30 तक पुलिस रिमांड पर भेजा
Next articleकाबुल में सांसद को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में 9 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here