मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज
गोपालगंज। बाइक सवार अपराधियों द्वारा रेलवे ठेकेदार को गोलियों से भून कर हत्या कर दी गयी। वारदात उचकागांव थाना क्षेत्र के बरवा मठ की है। वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी है।जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय रेलवे के एक बड़े ठेकेदार शंभू मिश्रा की अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। वहीं, दूसरी ओर शंभू मिश्रा की हत्या की खबर मिलते ही अस्पताल शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी। जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय पहुंचे । बता दें कि शम्भू मिश्रा के 11 वर्षीय बेटे की भी 10 साल पहले गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या के बाद से ही शंभू मिश्रा साधू संत की तरह रहते थे। वे मठ पर रह कर ठेकेदारी और सामाजिक कार्य करते थे। बताया जाता है कि शम्भू मिश्रा जदयू विधायक पप्पू पाण्डेय के काफी करीबी थे। वही मृतक शम्भू मिश्रा के साथ रह रहे चशमदीद अतुल ने बताया कि शम्भू मिश्रा कसरत कर रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधी आये। अपराधियों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की। जिसमे शम्भू मिश्रा के सिर और सिने में कई गोली लगीं। गोली लगते ही उनकी मौत हो गयी। अपराधी 25 से 28 वर्ष के उम्र थे । हत्या की वजह वर्चस्व और पुरानी रंजिश भी हो सकती है। बहरहाल, हथुआ एसडीपीओ सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और मामले की छानबीन कर रही है।