मदरलैंड संवाददाता,

रानीगंज-अररिया मार्ग पर रामपुर कजरा पुल के समीप शनिवार की देर शाम बाइक पर सवार दो बदमाशों ने एक शिक्षक को गोली मार दी।
घटना के बाद शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल शिक्षक मोहम्मद जाहिद (30) भरगामा प्रखंड के बिरनगर शमसुल अंसारी का बेटा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायल शिक्षक को इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल लाया गया। रानीगंज रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अररिया रेफर कर दिया गया।
घटना को लेकर घायल शिक्षक मोहम्मद जाहिद ने बताया कि वे भरगामा प्रखंड के जोगीगंज मध्य विद्यालय में शिक्षक है। शनिवार को भरगामा में कुछ घरेलू काम करने के बाद अपने ससुराल बसेटी जा रहे थे। इसी बीच रानीगंज-अररिया मार्ग पर कजरा पुल के समीप एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने गोली चला दी। जब तेज आवाज सुनी तो सोचा कि शायद गाड़ी का टायर आवाज किया होगा। इसके बाद गाड़ी को रोक दिया। इतने में दोनो बदमाश आगे से आकर फिर गोली मार दिया। शिक्षक को एक गोली पीठ को छूते हुए निकल गयी जबकि दूसरी गोली हाथ में हाथ में लगी है। इधर घटना की सूचना मिलने पर रानीगंज थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव, दारोगा वृन्द कुमार, मैनुउद्दीन दलबल में साथ रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुंचे।
थानाध्यक्ष ने घायल शिक्षक का बयान लिया। वहीं शिक्षक के परिजनों ने बताया कि शिक्षक की पत्नी रहिना खातून पूर्व में बिरनगर पंचायत की मुखिया रह चुकी है। स्थानीय लोगों ने राजनीतिक कारणों से जान से मारने की नीयत से गोली मारने की बात कही। वहीं मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। प्रथम दृष्टया राजनीतिक कारणों से जान से मारने की कोशिश की गयी है।

 

Click & Subscribe

Previous articleसोनापुर क्वारंटाइन सेंटर पर हंगामा, पत्थरबाजी
Next articleराजद महासचिव ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here