मदरलैंड संवाददाता,

मोतिहारी:- राजस्थान के बाड़मेर से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन बापूधाम मोतिहारी स्टेशन  पहुंची. स्पेशल ट्रेन से राज्य के लगभग बीस जिलों के कुल 1203 मजदूर मोतिहारी पहुंचे. इस दौरान एडीएम शशिशेखर चौधरी के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम मौजूद थी. साथ हीं जिले के सभी थाना की पुलिस भी स्टेशन पर मुस्तैद थी. प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के पहुंचने के बाद बोगी में बैठे लोगों को एक फॉर्म भरने को दिया गया. फॉर्म भरने के बाद एक-एक कर उतरे श्रमिकों का दो बार थर्मल स्क्रिनिंग हुआ, फिर भोजन का पैकेट देकर श्रमिकों को बस से उनके संबंधित जिला के लिए रवाना कर दिया गया.
*श्रमिकों का दो बार हुआ थर्मल स्क्रिनिंग*
स्टेशन पर सारी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे अपर समाहर्त्ता शशि शेखर चौधरी ने बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरे श्रमिकों को कोई परेशानी नहीं हो. इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है. सरकार के निर्देश पर ट्रेन से आए सभी श्रमिकों का दो बार थर्मल स्क्रिनिंग किया जा रहा है.
*श्रमिकों ने सरकार की व्यवस्था की सराहना की*
राजस्थान के बाड़मेर में बेल्डिंग का काम करने वाला संदीप भी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरा है. अपनी जमीन पर पहुंचने के बाद खुश दिखाई दे रहे संदीप ने बताया कि ट्रेन में उसका भाड़ा नहीं लगा है और रास्ते में भी उसे खास परेशानी नहीं हुई है. संदीप ने घर वापसी के लिए सरकार की ओर से किए गए व्यवस्था की सराहना की है.
*श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1203 मजदूर पहुंचे मोतिहारी*
राजस्थान से सोमवार को आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन से राज्य के विभिन्न जिलों के कुल 1203 मजदूर पहुंचे हैं. इसके पूर्व तीन स्पेशल ट्रेन मोतिहारी आ चुकी है. सबसे पहले कोटा से स्टूडेंट्स स्पेशल ट्रेन आई थी. उसके बाद महाराष्ट्र के थाणे और विशाखापट्टनम से एक-एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन मोतिहारी पहुंची थी.

Click & Subscribe

Previous articleखरीफ फसल के लिए धान-बीज की उपलब्धता को लेकर किसानों की बढ़ी चिंता।
Next articleआइए मिलकर कोरोना को हराएं और देश को जीता है—अयांश सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here