मदरलैंड संवाददाता, बगहा

बगहा पुलिस जिला के बाल्मीकिनगर हर्नाटांड़ सेमरा भैरोगंज, रामनगर, बड़गांव, चौतरवा गंडक पार के चारों प्रखंडों में मंगलवार की देर रात से रुक रुक कर बादलों कि गड़गड़ाहट के बीच लगभग दो तीन दिनों से हो रही बेमौसम बारिश से किसानों के गेहूं के फसलों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है । इधर कुछ किसानों ने अपने गेहूं की फसलों की कटाई कर लिया था ।वही तकरीबन 60 से 65 प्रतिशत तक किसानों की फसल उनके खेतों में बारिश की वजह से बर्बाद हो गए हैं। इसके लिए इंद्र देवता काफी कुछ जिम्मेदार हैं ।बता दें कि पिछले मार्च महीने के अंत में चाइना  का सौगात करोना जैसे महामारी संक्रमण बीमारी को लेकर वैश्विक स्तर पर बड़े से बड़े देश घुटना टेक दिया है ।इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगा कर देश के नाम एक बड़ा संदेश दिया ठीक उसके अगले ही दिन उन्होंने देश के सभी 130 करोड़ सम्मानित नागरिकों को अपने घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ने का बहुत बड़ा  दवा बताकर लोगों को आश्वस्त किया कि आप अपने घरों में रहें और करोना जैसे दुष्ट बीमारी को अपने देश से भगाने में देश की मदद करें । तात्पर्य है कि जब देश की राजा प्रजा से गुहार लगाती है कि देश पर बहुत बड़ी संकट आ गई है इस पर आप लोगों को धैर्य रखकर देश के साथ सभी लोग मिलकर मदद करें इसके साथ ही किसान भाइयों ने अपनी जमा पूंजी रब्बी फसलों में लगाकर गेहूं कटने को लेकर टकटकी लगाए बैठे हुए थे कि अचानक लॉक डाउन जैसे नियम का डंडा सिर पर पड़ा ।इसके चलते किसानों ने अपने घरों में रहकर लॉग डाउन का पालन करते हुए अपने तैयार फसल गेहूं की फसलों को काटने में काफी कुछ देरी हुई। लिहाजा जब तक देश के इस ग्रीन जोन में कुछ छूट मिलता इसके पूर्व ही इंद्र भगवान किसानों की परीक्षा लेनी शुरू कर दी ।जिसके चलते किसानों की गेहूं भींगे तथा काफी कुछ खेतों में कटाई के लिए पड़े हुए हैं सीधे तौर पर देखा जाए तो देश के लिए किसान अन्न देवता है। जो आज खुलकर सबके सामने दिखाई दे रहा है इसके पूर्व बड़े-बड़े बिजनेसमैन उद्योगपति कहते थकते नहीं थे की यह देश बिजनेसमैन के चलते चलती है लेकिन आज साफ हो गया कि देश किसानों के चलते चलती है किसान यदि  धान गेहूं मक्का तेलहन दलहन जैसे अनाजों को उपजाए  नहीं  तो लोग भूखे मर जाएंगे। समाचार लिखे जाने तक आकाश में बादल मंडरा रहे हैं । पता नहीं  प्रकृति को कोरोना के साथ साथ इनकी नियत में क्या है । अब अगले दो-तीन दिन में साफ तौर पर पता चल ही जाएगा ।

Click & Subscribe

Previous articleरास्ते को लेकर अनुमंडल प्रशासन को दिया ज्ञापन।
Next articleपर्यावरण प्रेमियों ने मनाई पृथ्वी दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here