कुमार विनोद,
मदरलैंड संवाददाता, चंडीगढ़।
चंडीगढ़। कोरोना वायरस के कारण बापूधाम में भारी दिक्कतों का सामना कर रही वहां की जनता के पक्ष में आवाज बुलंद करते कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि कोरोणा वायरस के कारण सील हुआ बापूधाम की जनता नौकरी, काम धंधा, दिहाड़ी व रोजी रोटी के लिए बहुत मुश्किल का सामना कर रही है ऊपर से प्रशासन का बयान जिस में वहां के निवासियों को नौकरी ना देने का बयान ने ओर मुश्किल पैदा कर दी है जहां मरीज नही उस पॉकेट को ना खोलने के खिलाफ व जानवरों के जलाने के प्लांट के खिलाफ कल कांग्रेस पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग करके आंदोलन तेज करने की तैयारी कर रही है कल की मीटिंग में सभी की राय लेकर उसकी रूप रेखा तैयार की जायेगीं। कांग्रेस ने इन दो मुद्दों को किसी भी हाल में ना छोड़ने व अंत तक इस मोहिम को ले जाने के लिये कमर कस ली है। छठे दिन ड्डूमाजरा में जानवरों के जलाने के प्लांट के खिलाफ धरने में ड्डूमाजरा के कांग्रेसियों ने मोर्चा संभाला जिसमे किरण बाला, बबिता, शिखा, मनीषा,कमलेश,मीनाक्षी चौधरी,प्रेमलता, रज्जो,  शिलाफुल सिंह, राधा,दिलावर,पर मदन मद्दी, कम्मी, रामबाबू सिंह, समीर, मीनू मलिक,एम एल कांगरा, हरजिंदर प्रिंस,प्रेमपाल चौहान, सतीश मचल, विक्की, विनोद कुमार आदि रहे। छाबड़ा ने कहा कि इन दोनों मुद्दों पर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल एडवाइजर से मिलेगा ओर जमीनी हकीकत से अवगत करायेगा व अगर प्रशासन इन पर कोई सही फैसला नही लेता है तो इस आंदोलन को तेज कर किसी भी हद तक जाने को तैयार रहेगी।
Previous articleमलोया कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन ने महिलाओं को सैनिटरी पैड्स बांटे
Next articleकिसान मोर्चा के महामंत्री ने चौकी इंचार्ज को सैनिटाइजर स्टैंड किया भेंट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here