कराची । पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने कहा कि कप्तान बाबर आजम का न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला से बाहर होना टीम के लिये करारा झटका है। बाबर चोटिल होने के कारण तीन मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे जो निराशाजनक बात है। वकार ने कहा कि इससे पाक की जीत की संभावनाओं पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा। वकार ने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि बाबर अभी किसी भी प्रारूप में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है। इसलिए उनका बाहर होना हमारे लिये नुकसानदेह है। उनके रहने से अन्य दूसरी टीमों के गेंदबाजों पर दबाव बना रहता है।’ उन्होंने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह श्रृंखला शुरू होने से ठीक पहले चोटिल हो गये पर यह खेल का हिस्सा है, ऐसे समय में उनकी जगह शामिल अन्य खिलाड़ियों के पास अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर रहेगा।