मुंबई। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर बुधवार को शेयर बाजार और विदेशी मुद्रा बाजार सहित घरेलू वित्तीय बाजार बंद रहेंगे। आज देश के संविधान रचयिता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 130वीं जयंती है। आज बॉम्बे स्टॉक (‎‎बीएसई) एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में कारोबार नहीं हो रहा है। 15 अप्रैल को शेयर बाजार में सामान्य तौर पर कारोबार शुरू होगा। इसके बाद 21 अप्रैल को राम नवमी पर बाजार बंद रहेगा। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों ने निवेशकों की चिंता बढ़ाई, जिसके चलते सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 108.15 अंकों की तेजी के साथ 47,991.53 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54.1 अंक की बढ़त के साथ 14,364.90 के स्तर पर खुला था।

Previous articleगर्मी के बीच गुजरात में बदला मौसम का मिजाज, सौराष्ट्र-उत्तरी गुजरात में बेमौसमी बारिश
Next articleहीरो मोटर्स ने लुधियाना में लगाया नया कारखाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here