झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बात की है। इस बैठक में झारखंड के प्रभारी ओम माथुर भी उपस्थित थे। यह बैठक बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम के भाजपा में विलय को लेकर थी। मिली जानकारी के मुताबिक, रांची में बाबूलाल मरांडी 17 फरवरी को एक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे और उसी कार्यक्रम में औपचारिक रूप से अपनी पार्टी JVM का भाजपा में मर्जर कर सकते हैं।

प्रदीप यादव पार्टी के दूसरे बड़े नेता, जिन्हें दिखाया बाहर का रास्ता
इसके साथ ही संभावना ये भी जताई जा रही है कि स्वयं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी ओम माथुर के साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित रह सकते हैं। इसके पहले, सात फरवरी को बाबूलाल मरंडी ने MLA प्रदीप यादव को पार्टी की गतिविधियों और प्रभार से निष्कासित कर दिया था। बता दें कि प्रदीप यादव पार्टी के दूसरे बड़े नेता हैं जिन्हें बाहर किया गया है।

प्रदीप यादव को जारी किया था कारण बताओ नोटिस
4 फरवरी को भी पार्टी ने पोरियाट MLA प्रदीप यादव को उनके द्वारा पार्टी लाइन से अलग बयान पर स्पष्टीकरण देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था। प्रदीप यादव पर बाबूलाल मरांडी के खिलाफ बयान देने का भी इल्जाम लगा था। 21 जनवरी को जेवीएम-पी ने मांडर MLA बंधू तिर्की को भी पार्टी से निष्काषित कर दिया था उनके ऊपर भी पार्टी लाइन से अलग गतिविधियों का इल्जाम था। बताया जा रहा है कि भाजपा के साथ विलय का मार्ग साफ करने के लिए ही दोनों विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

Previous articleजम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती पर लगा आरोप, आतंकियों के प्रति अपनाती हैं नरम रवैया..
Next articleपटना के एक घर में बम ब्लास्ट, 5 लोग घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here