मुंगेर । मुंगेर के वरिष्ठ अधिकारी उस समय हैरान रह गए, जब पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले कुछ मतदाताओं ने अपने बैंक खातों से पैसे निकाले जाने की शिकायत की। लोगों ने बताया कि चड़ौन गांव में मतदान के समय बायोमेट्रिक के लिए अंगूठे का निशान देने और आधार नंबर जमा करने के बाद उनके बैंक खातों से पैसे निकाल लिए गए।
इस शिकायत के बाद जिले की सदर एसडीओ खुशबू गुप्ता पुलिस बल के साथ मतदान केंद्र पर पहुंची और बायोमेट्रिक सिस्टम संचालक को हिरातस में ले लिया। पता चला कि यह कांड उसी का किया-धरा था। एसडीओ के मुताबिक उन्हें कम से कम सात वोटरों से ये शिकायत मिली कि उनके बैंक खातों से वोटिंग के बाद पैसे निकाले जाने के मैसेज आए। इसके बाद ये सभी वोटर सन्न रह गए।
आरोपी मतदान कर्मचारी रवि कुमार सिंह ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया। रवि ने बताया उसने मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से मतदाताओं के बैंक खातों से पैसे निकाले हैं। रवि जिले में एक बैंक की सीएसपी का भी संचालक है। उसने खुलासा किया कि वो अपने साथ निर्वाचन विभाग की टैब और अंगूठे का निशान वाली बायोमेट्रिक के साथ अपनी मशीन भी ले गया था। वह मतदाताओं से पहले आयोग वाली मशीन पर अंगूठे का निशान ले रहा था और फिर बाद में बहाने से अपनी मशीन पर भी। इसके बाद वो मोबाइल एप के सहारे इन वोटरों का अकाउंट खाली कर रहा था। धांधली से बचने के लिए मतदान केंद्रों पर इस्तेमाल किए जा रहे बायोमेट्रिक सिस्टम को संभालने के लिए रवि को मतदान केंद्र पर तैनात किया गया था। शुरुआती जांच में पता चला है कि अलग-अलग मतदाताओं के बैंक खातों से 36 हजार रुपये निकाले गए।

Previous articleकोविड से हुई मौत, मुर्दाघर में लाशें रखकर भूले कर्मचारी, 15 माह बाद मिले शव
Next articleशीतकालीन सत्र का दूसरा दिन शराबबंदी पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here