लंदन। इंग्लैड दौरे में बायो बबल (जैव सुरक्षा घेरे) को तोड़कर सड़कों पर घूमना तीन श्रीलंकाई क्रिकेटरों को भारी पड़ने वाला है। अभी तक निलंबित इन क्रिकेटरों पर अब एक साल का प्रतिबंध भी लग सकता है। श्रीलंकाई बोर्ड (एसएलसी) ने इन क्रिकेटरों के मामले में कठोर रुख अपनाने हुए सोमवार को ही इन्हें तत्काल स्वदेश लौटने का आदेश दिया था। अब इन पर 3 महीन से लेकर एक साल तक का प्रतिबंध भी लग सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में हार के बाद कुसाल मेंडिस , विकेटकीपर निरोशन डिकवेला और सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका को रात में डरहम की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया था। इसका विडियो एक प्रशंसक ने श्रीलंकाई बोर्ड को भी भेज दिया था। श्रीलंका बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि इन खिलाड़ियों पर तीन महीन से लेकर एक साल तक का प्रतिबंध लगाया जा सकता है। वहीं श्रीलंका के वरिष्ठ खेल मंत्री नमल राजपक्षे ने कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले खिलाड़ियों को कड़ी सजा देने को कहा है।
एसएलसी के सचिव मोहन डि सिल्वा ने अपने एक बयान में कहा था कि श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने कुसाल मेंडिस, धनुष्का गुणतिलका और निरोशन डिकवेला को बायो बबल का उल्लंघन करने पर निलंबित कर दिया है और उन्हें तुरंत श्रीलंका लौटने के लिये कहा गया है। इससे पहले श्रीलंका के एक प्रशंसक की ओर से डाले गये इस वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एसएलसी प्रमुख शम्मी सिल्वा ने कहा था कि इसकी जांच चल रही है, क्योंकि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

Previous articleअगले साल आईपीएल के लिए बड़े स्तर पर नीलामी होगी दो नई टीमों के लिए बोर्ड जल्द ही निकालेगा टेंडर दिग्गजों पर लगेगी बड़ी बोली
Next articleभारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय ने आत्मनिर्भर कृषि ऐप लॉन्च की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here