मदरलैंड संवाददाता, सहरसा

बनमा प्रखंड में बारह बजे तक नही आते है कर्मी
देश में जब से कोरोना ने कहर बरपाया है तब से आम आवाम की जिंदगी में बहुत परेशानी बढ़ गयी है। बाबजुद जब सरकार से अधिकारियों को अपने कार्यलय आने को कहा है तो अधिकारी लोग अपने मर्जी से कार्यलय आते है और समय से पहले फरार हो जाते है। सोमवार को दिन के बारह बजे तक बनमा इटहरी प्रखंड अंतर्गत दर्जनों लोग अपना आय , आवसीय , जाति आदि बनाने के लिए चक्कर लगाते रहे और कोई भी कर्मचारी अथवा अधिकारी 12 बजे तक कार्यलय में नजर नही आये। रसलपुर पंचायत से आये उदय कुमार ने बताया कि दस बजे ही आये हैं और अभी 12 बजने को है अभी तक प्रखंड में कोई नही आया है। हालांकि इस मामले को लेकर जब अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी से उनके सरकारी मोबाइल नंबर 8544412837 पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि कई बार हमने भी देखा है कर्मचारी लोग समय पर नही आते है। उन्हें ससमय आने का सख्त निर्देश दिया गया है । उन्होंने बताया कि सहरसा से लोग आते है हम लोग तो क्षेत्र के काम से अधिकांश बाहर एवं सहरसा दौड़ते ही रहते है। हालांकि जिस तरह जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय आदि जगहों का जांच होता है अगर किसी दिन जांच में ये कर्मचारीगण पकड़ा गया तो इनपर जरूर विभागीय कार्रवाई होगी।
Previous articleबगौरा में ग्रामीणों ने चंदा वसूल कर किया नाले का निर्माण, जनप्रतिनिधियों को लेकर किया प्रदर्शन
Next articleभूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट व गोलीबारी , पांच जख्मी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here