जम्मू। जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि बारामूला जिले के रिहायशी इलाके में यह आग लगी है। देखते ही देखते यह आग कई घरों में फैल गई है। आग कई घरों में फैल चुकी है। कई लोग भी वहां मौजूद नजर आ रहे हैं। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कई घरों में आग लगी हुई है और धुएं के बवंडर से आसमान भर गया है। वीडियो में लोगों की चीख-पुकार भी सुनाई दे रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह शुरुआती तौर पर यह जानकारी आ रही है कि गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से यह आग लगी है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। इससे पहले कि इस आग पर काबू पाया जाता इस आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस आग में जान-माल की कितनी क्षति हुई है अभी इसका भी पता नहीं चल सका है।

Previous articleअंधाधुंध वैक्सीनेशन से बढ़ सकता है म्यूटेंट स्ट्रेन :एम्स
Next articleमुश्किलें पंजाब में कलह थमी नहीं राजस्थान में भी बगावत के सुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here