मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज।
गोपालगंज। कुचायकोट प्रखंड में तैयार गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है।मौसम की बेरुखी ने प्रखंड के किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। लॉक डाउन के बीच किसान कटनी को लेकर पहले से ही परेशान थे।बारिश के कारण पहले ही फसल बर्बाद हो चुकी थी।इसी बीच रविवार और सोमवार को हुई बारिश से बची खुची फसल भी बर्बाद हो गई है। भाजपा मंडल अध्यक्ष चन्दन तिवारी ने कहा कि इस वैश्विक आपदा की स्थिति में मौसम की बेरुखी ने किसानों की कमर तोड़ दी है।दूसरी तरफ कृषि पदाधिकारों की किसानों के प्रति उदासीनता और संवेदनशील नहीं होना, किसानों के ऊपर दोहरी मार हैं।कृषि विभाग के द्वारा 33प्रतिशत से कम क्षति की रिपोर्ट भेजी गई, जिसकारण प्रखंड के किसान इनपुट अनुदान से वंचित रह गए। साथ ही किसानों को फसल बीमा के लाभ से भी वंचित किया जा रहा है।किसानों को आपदा की स्थिति में भगवान भरोसे छोड़ दी गई हैं। सरकार द्वारा इसकी अन्य स्वतंत्र एजेंसी से जाँच करा कर फसल क्षति पूर्ति दी जाए।