मदरलैंड संवाददाता, महाराजगंज (सीवान)

महाराजगंज (सीवान) ।महाराजगंज थाना क्षेत्र सभी ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश और ओले गिरने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है तथा दुगुनी मजदूरी भी लग रही है। किसान काफी तनाव पूर्ण स्थित में है।मौसम विभाग का कहना है कि 24 अप्रैल तक बारिश हो सकती है।इधर किसान काफी परेशान हैं कि गेंहू का क्या हाल होगा घर तक आएगा या नहीं।किसान मदन पांडेय का राज्य सरकार से अपील है की एक तो कोरोना की महामारी से पहले ही परेशानी है।इसी में बारिश के कारण गेहूं बाल में ही जमने लगा है।किसानों का मांग है कि नुकसान का सत प्रतिशत मुआवजा देने की घोषणा करें, नहीं तो नुकसान के कारण धान की खेती के लिए खर्चा जुटाना मुश्किल हो जाएगा। ज्यादा परेशान वहीं किसान है जिसका जीविका खेती से चलता है।

Click & Subscribe

Previous articleशांति समिति की बैठक में रमजान पर्व पर हुई चर्चा
Next articleथावे में किराना दुकानें अब सुबह से शाम पांच बजे तक खुलेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here