मदरलैंड संवाददाता, बनना ईटहरी , सहरसा

बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्र के, कासिमपुर , घोड़दौड़ , महारास ,ईटहरी ,जमाल नगर , सहुरिया ऐसे विभिन्न क्षेत्र के किसान इस बेमौसम बारिश की वजह से त्राहिमाम में है I वहीं किसानों ने कृषि विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि कृषि कर्मियों द्वारा समय से किसान को किसी तरह की अनुदान नहीं दिलवाई जाती है ना ही समय से बीज आवंटित करवाई जाती है I सरकार पर भी हमला बोलते हुए किसानों ने कहा कि बिहार सरकार किसानों को नजर अंदाज कर रही है, अगर सरकार किसानों की हित की बात करती तो हम लोगों को फसल क्षतिपुर्ति का मुआवजा ससमय मिल जाता । लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है I उन्होंने कहा कि एक तरफ तो पूरे देश में कोरोना का कहर का दंश झेल रहा है तो वही दूसरी तरफ बेमौसम बारिश गेहूं का कई एकड़  फसल नुकसान हो गया । वही  कृषि विभाग की नींद अभी तक नहीं खुली है I कोई पदाधिकारी हो या कर्मी हो किसी ने भी किसान की सुध लेना मुनासिब नहीं समझा । ऐसे में अन्नदाता इस विपदा की घड़ी कोई साथ देने वाला तक नहीं है । वहीं किसानों ने जिलाधिकारी से ठोस कदम उठाए जाने की मांग है ।

Click & Subscribe

 

Previous articleलाल टमाटर ने काले किए किसानों के अरमान
Next articleगावां में सामाजिक संस्था के द्वारा कोरोना त्रासदी में राहत सामग्री का वितरण किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here