मदरलैंड संवाददाता,
मानसून का आगमन होने के बाद लगातार वर्षा हो रही है लेकिन इतनी कम वर्षा में शहर की लगभग सभी सड़क पर पानी जमा हो गया है। जिस इलाके में पदाधिकारी लोगों का आवास है उधर सड़क पर पानी नही जमा होती है । लेकिन शहर के अन्य हिस्सों की सड़कों पर पानी जरूर जमा हो गया है। अगर आप सहरसा थाना चौक से शंकर चौक जा रहे हैं तो आपको कहीं कहीं पानी एवं अतिक्रमण जरूर मिलेगा। दूसरी ओर गांधी पथ में पानी का जलजमाव से आम राहगीर का परेशानी का सबब बन गया है । अगर रिफ्यूजी कॉलोनी जा रहे है तो रास्ते में एक निजी नर्सिंग होम के समीप अतिक्रमण और जर्जर सड़क पर पानी जरूर नजर आयेगा। महावीर चौक से रिफ्यूजी कॉलोनी जाने पर अत्यधिक जर्जर सड़क मिलेगी । सड़क के गढ्डों में पानी लगा हुआ मिलेगा। गंगजला चौक होते हुए लक्ष्मीनिया चौक तक जाते हैं तो कहीं कहीं पक्की ढलाई मिल जायेगी लेकिन कहीं कहीं सड़कों का ऐसा हालत है कि आप को उस में लगभग गिरना तय है। यही नही अगर आप शंकर चौक होते हुए तिवारी चौक जाते है तो वह सड़क भी इतना जर्जर है कि कहना मुश्किल। आगमी विधानसभा की चुनावी विगुल लगभग फूंकने वाली है नेता से अधिकारी तक इस में अब लग जायेगें। लेकिन चालीस वार्डों का सहरसा नगर परिषद विकास से कोशों दूर है और दूर भी शायद रह जाय । हालांकि शहर वासियों को जिलाधिकारी से यह उम्मीद जरूर है कि शहर का विकास होगा। परंतु इस विकास में शहर के बुद्धिजीवी , प्रतिनिधि , वार्ड पार्षद सभी को आगे आना होगा । तब ही जिला प्रशासन के सहयोग से विकास होगा। हालांकि बुडको नगर परिषद आदि इस से पहले भी पानी निकासी को लेकर काम किया था लेकिन जिस तरह नगर परिषद के सड़कों पर पानी जमा है उससे यही लगता है पानी निकासी में सफलता हाथ नही लगी है।