बार्सिलोना । स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के वर्तमान सत्र समाप्त होने तक बार्सिलोना के साथ बने रहने पर संशय है। इस दिग्गज फुटबॉलर के एक दिन अमेरिका में खेलने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है। मेसी ने बार्सिलोना के साथ अपने भविष्य के बारे में कहा, ‘मैं सत्र के आखिर तक इंतजार करूंगा। अभी मैं किसी अन्य चीज की बजाय खिताब जीतने पर ध्यान दे रहा हूं।’ यह 33 वर्षीय फुटबॉलर का बार्सिलोना के साथ अनुबंध जून 2021 में समाप्त हो जाएगा और जनवरी से वह अन्य क्लबों के साथ बातचीत करने के लिये आजाद होंगे। मेसी कहा, ‘मुझे शुरू से लगता रहा है कि मैं एक दिन अमेरिका में खेलने का अनुभव लेना चाहूंगा लेकिन अभी यह समय इसके लिये नहीं है।

Previous articleरांझी थाना अतंर्गत बड़ा पत्थर में अपने दोस्त की बाईक में बैठकर पेटिस लेने गये एक युवक को देखकर एक बदमाश गालीगलौज करने लगा, मना करने पर बदमाश ने युवक की जांघ पर हमला कर घायल कर दिया।
Next articleरुस ने सीएएस के निर्णय को नकारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here