भागलपुर । बिहार में सत्तारूढ जेडीयू के एक विधायक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक जी ठुमके लगाते दिख रहे हैं। वीडियो गोपालपुर से विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का है, जिसमें वो बार बालाओं के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो नवगछिया के इस्माईलपुर प्रखंड के छोटी परबत्ता कार्तिक स्थान का बताया जाता है, जहां विधायक जी नर्तकियों के साथ ठुमके लगा रहै हैं। वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं जोरों पर है।
आर्केस्ट्रा में विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज ने पहले तो भक्ति गाने पर और फिर बाद में भोजपुरी गानों पर नर्तकियों के साथ ठुमके लगाये। इससे पहले भी नरेंद्र कुमार एक शादी समारोह में बारात गये थे, जहां उन्होंने बार बालाओं के साथ ठुमका लगाया था। नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार जीत दर्ज कर इलाके का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।