मदरलैंड संवाददाता, 

मांझी(सारण)। महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने नंदलाल सिंह कालेज जैतपुर-दाउदपुर के परिसर में शनिवार को 11 लाख 72 हजार 915 रुपये की लागत से बालिका कॉमन रूम का शिलान्यास किया। इसके पूर्व कुल देवता नंदलाल बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। ततपश्चात आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में उच्च शिक्षा का अलख जगाने वाले इस कॉलेज के संस्थापक सदस्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज में विद्यार्थियों की सुविधा व शैक्षणिक व्यवस्था में जो भी योगदान सम्भव होगा प्रदान किया जाएगा। भारत-चीन सीमा की गलवान घाटी में शहीद जवानों को नमन किया। उन्होंने कहा कि हमें फक्र है कि हमारे वीर जवान दुश्मन सैनिकों को मारते-मारते देश के लिए शहीद हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्पष्ट कर दिया है कि जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नही जाएगी। चीन समेत पड़ोसी दुश्मन को  निश्चित रूप से भारी कीमत चुकानी होगी। वहीं उन्होंने कोरोना से खुद बचने और दूसरों को भी बचाने के लिए खुद सजग रहने की सलाह लोगों को दी। वहीं अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्राचार्य व संस्थापक सदस्य डॉ परमेश्वर सिंह ने कहा कालेज के विभिन्न समारोह में पहुंचे बहुत से राजनेता ने कई घोषणाएं की मगर पूरा नही किया। आप उनमे अपवाद बन गए हैं। प्राचार्य डॉ केपी श्रीवास्तव   ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। संचालन शारदानंद सिंह ने किया। समारोह को समाजसेवी जितेंद्र सिंह, प्रो. ओम प्रकाश सिंह, हेम नारायण सिंह, कामरेड अरुण कुमार आदि ने सम्बोधित किया। मौके पर डॉ सुनील कुमार सिंह, शेखर जी, दिव्यांशु, राम प्रसाद सिंह, मनोज पाण्डेय, जय किशोर सिंह, मनोज प्रसाद, सुमन गिरी, अभयानंद उपाध्याय,  रघुनाथ पांडेय, इंद्रावती देवी आदि मौजूद थे।
Previous articleआंदर के हसनपुरवा में आकाशिय बिजली गिरने से महिला की मौत
Next articleरूडी का प्रयास : बरसात पूर्व मोगल कैनाल के जर्जर फाटकों की मरम्मत की कवायद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here