पटना। बिहार में बालू माफियाओं से सांठगांठ के आरोप में बिहार सरकार के सस्पेंड डीएसपी तनवीर अहमद के ठिकानों पर दूसरे दिन भी छापेमारी की जा रही है। आर्थिक अपराध ईकाई की ये छापेमारी तनवीर के पटना और बेतिया स्थित ठिकानों पर चल रही है। पालीगंज के डीएसपी रहे तनवीर अहमद के बेतिया के इनरवा के पिराड़ी स्थित घर पर छापेमारी करने ईओयू की टीम पहुंची है। डीएसपी का घर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है। इससे पहले डीएसपी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज किया गया था। सस्पेंड किए गए डीएसपी के खिलाफ बालू माफियाओं से सांठगांठ के सबूत मिले हैं। डेहरी ऑन सोन के एसडीओ के खिलाफ पहले ही कार्रवाई हो चुकी है, ऐसे में बालू माफियाओं से सांठगांठ के मामले में तनवीर अहमद दूसरे अफसर हैं जिनके खिलाफ आय से अधिक सम्पति मामले में कारर्वाई हो रही है। बिहार सरकार के कई अधिकारी अभी भी ईओयू की रडार पर हैं। मालूम हो कि बिहार प्रशासनिक और बिहार पुलिस सेवा के पांच अधिकारी भी इस मामले में नपे थे। बिहार सरकार ने डेहरी-ऑन-सोन के तत्कालीन एसडीओ सुनील कुमार सिंह और एसडीपीओ रहे संजय कुमार के साथ भोजपुर के तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार राउत, औरंगाबाद सदर के तत्कालीन एसडीपीओ अनूप कुमार और पालीगंज के एसडीपीओ रहे तनवीर अहमद को भी निलंबित कर दिया गया था।

Previous articleईरानी माडल पर आधारित होगी तालिबान की भावी सरकार, रहबर कहलाएगा सुप्रीम लीडर हिबतुल्ला अखुंदजादा
Next articleपटना में कैश वैन साइड लगाने के बहाने 16 लाख रुपये ले भागा ड्राइवर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here