मदरलैंड संवाददाता,

पताही /पू च:-पुलिस ने मोतिहारी पर्यवेक्षण गृह से 27 मई के शाम चारदीवारी कूदकर फरार बाल बंदी को शुक्रवार की सुबह पदुमकेर जिहुली रोड में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बाल बंदी को 15 मई की रात जिहुली गांव के पंचायत भवन में संचालित सीएससी सेंटर में ताला तोड़ चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था उसके पास से पुलिस ने दो चोरी के लैपटॉप भी बरामद किया था, उस समय भी थाना परिसर से पुलिस जीप से कूदकर फरार हो गया था, हालांकि पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 16 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर ली थी, थाना परिसर से भागने के आरोप में एफआईआर भी दर्ज की गई थी, वह दूसरी बार पर्यवेक्षण गृह का चारदीवारी कूदकर फरार हो गया था ,थाना अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि पर्यवेक्षण गृह से फरार बाल बंदी को गिरफ्तार कर लिया गया है , पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दी गई है

 

Click & Subscribe

Previous articleपूर्व सरपंच के निधन पर दिया शोक संवेदना 
Next articleचनावे मंडल कारा को डीएम व एसपी ने किया छापेमारी, छापेमारी में एक पुराना सिम बरामद    

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here