भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्र मोहन शर्मा ने मंगलवार को कहा कि जम्मू व कश्मीर के बाहर बसे हुए पाक अधिकृत कश्मीर के शरणार्थियों को भी डोमिसाइल का लाभ दिया जाना चाहिए। भाजपा नेता ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से लागू किए गए नए डोमिसाइल कानून के तहत जम्मू-कश्मीर के स्थाई निवासियों और 15 सालों से यहां पर रह रहे लोगों को ही डोमिसाइल का प्रमाण पत्र दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर के परिवारों के लिए डोमिसाइल का कोई प्रावधान नहीं है।
केन्द्र सरकार को इस बारे में भी विचार करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर के लिए विधानसभा में रखी गई सीटों को भी भरा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीओजेके शरणार्थी परिवार जिनकी संख्या हजारों में है और वे भारत के विभिन्न हिस्सों में बसे हुए हैं। डोमिसाइल संबंधी नए आदेश से वे अब अचानक बाहरी हो गए हैं जबकि वे 1947 से पहले भी जम्मू-कश्मीर के मूल निवासी हैं।