मदरलैंड संवाददाता, गिरिडिह
बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों का आगमन शुरू हो गया है । इसी कड़ी में रविवार की सुबह भी गिरिडीह के विभिन्न गांव के 100 की संख्या में कामगार बाहर से आए। सभी को झंडा मैदान में वाहन से उतारा गया और प्रशासन की ओर से सिविल सर्जन अवधेश सिन्हा, डीएसओ डॉक्टर सुदेश कुमार, बीडियो गौतम कुमार भगत, सीओ रविंद्र सिन्हा आदि ने सभी के आगवानी की और अंगंतुको को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान पदाधिकारियों ने सभी से 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने का आह्वान किया।