मदरलैंड सम्वादाता, देवघर

जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार के विभिन्न शहरों के अलावे देश के कई  नगरों से नागरिक लगातार अपना घर लौट रहे हैं। उन्होंने समाचार प्रेषण तक दो हजार से ज्यादा नागरिकों के यहां पहुंचने की बात बताते हुए कहा कि इन सभी का थर्मल स्कैनिंग किये जाने के साथ पंजीकरण कर उन्हें सम्बंधित प्रखंड के क्वारन्टीन सेंटर में दाखिल कराया जा चुका है।
    उन्होंने कहा कि समाचार प्रेषण तक कुल 494 कोरोना सैम्पल जांच के लिए भेजा गया , जिसमें 453 सैम्पल का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है। उन्होंने पूर्व में 01रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि वर्त्तमान में 41 सैम्पल का प्रतिवेदन अप्राप्त है।
   उन्होंने आमजनों से लॉक डाउन के नियमों का अनुपालन किये जाने की अपील करते हुए कहा कि इस जिला को सम्बंधित महामारी से दूर रखने में आप यथोचित सहयोग करें।
     जिला पदाधिकारी ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों के आवासन के लिए जिला मुख्यालय के अलावे सभी प्रखंडों में आईसोलेशन और क्वारन्टीन सेंटर का गठन किया गया है।
      उन्होंने घर – घर सर्वे , चिकित्सा जांच , विदेश आये लोगों के कोरोना सैम्पल की जांच , तब्लीकि जमात से आये लोगों की कोरोना जांच , कम्यूनिटी किचन , सीमा आपदा कैम्प , वाहन कोषांग आदि महत्वपूर्ण विंदुओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम और इससे बचाव के लिए हर संभव प्रयास जारी है।
        जिला पदाधिकारी ने अफवाह से दूर रहने का संदेश देते हुए कहा कि जिला प्रशासन मीडिया के जरिये जिलावासियों को अद्यतन वस्तुस्थिति से अवगत कराने के लिए कटिबद्ध है।
     जिला पदाधिकारी ने कोरोना वायरस की रोकथाम और इससे बचाव के लिए लॉक डाउन जारी रहने की बात बताते हुए  कहा कि इसका अक्षरशः पालन किया जाना चाहिए।
      उन्होंने इसे जानलेवा बीमारी की संज्ञा देते हुए कहा कि सामाजिक दूरी का पालन किये जाने के साथ मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर स्वयं सुरक्षित रहें तथा दूसरों को भी असहज महसूस करने से बचायें।
      जिला पदाधिकारी ने कोरोना वायरस की रोकथाम और इससे बचाव के लिए हर संभव प्रयास जारी रहने की बात कही।

Click & Subscribe

Previous articleग्रामीण क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंस का अभाव बेखौफ घूम रहे हैं लोग
Next articleकोरोना वारियर्स की एक मजबूत कड़ी है सखी मंडल की महिलाएं:- उपायुक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here