मदरलैंड संवाददाता, बिस्फी मधुबनी
विस्फी: कोरोना काल में महानगर, जयपुर से लौटने वाले लोगों के 21 दिन तक डिस्टेंस बना कर रहने के लिए तथा रिपोर्ट आने तक प्रखंड मुख्यालय में प्रखण्ड पदाधिकारियो के द्वारा पॉच क्वारेटाइन केंद्र का निर्माण किया गया है। जिसमें बीआरसी भवन, राजकीय मध्य विद्यालय बिस्फी, बसवरिया विद्यालय में बनाई गई हैं। इसकी तैयारी को लेकर वरीय समाहर्ता किशोर कुमार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली, सीओ प्रभात कुमार ने स्थल निरीक्षण कर अधिनस्थ कर्मचारियों को कई दिशा निर्देश जारी किये। राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी सेंटर पर खाने-पीने बिजली शौचालय साफ सफाई विस्तार,सेनीटाईजर,मनोरंजन के साघन सहीत कई इंतजाम किये जाना हैं। प्रखण्ड में चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था को लेकर प्रशासन के द्वारा आवासन कोषांग सहीत सात कोषांग का गठन भी किया गया है। जहां शहर से आने वाले लोगों को सुरक्षा के साथ सुविधा भी प्रदान किये जाना हैं। वहीं नोडल पदाधिकारी एवं पुलिस बल की भी तैनाती की जा रही है। क्वारेटाइन सेंटर पर हेल्थ चेकअप के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य की टीम बनाए गए हैं। सभी कोषांग का गठन कर पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को नियुक्ति कर दिया गया है। प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत सभी पदाधिकारियों कर्मचारियों को मुख्यालय में बने रहने का आदेश दी गई है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अहमर अबदाली ने बताया कि बीआरसी भवन इस्थित पंचायत सरकार भवन को भी क्वारेटाइन केंद्र बनाये जाने को लेकर स्थानीय क्षेत्र कर अभियंत्रण को कई दिनों से भवन सुपुरत करने को लेकर कहा जा रहा हैं। परन्तु उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दी जा रही हैं। जिससे शहर से आने वालो को असुविधा न हो पाएं। तथा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में एक-एक आइसोलेशन केंद्र बनाया गया है जहां अभी तक 26 लोगो को क्वारेटाइन किया गया है। इस मौके पर मौजूद बिस्फी थानाध्यक्ष उमेश कुमारपासवान, पतौना थाना प्रभारी विजय पासवान, औसी थाना प्रभारी कुणाल कुमार, एमओ दिनेश धारी सिंह, पीओ श्याम कुमार, आवास पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।