मदरलैंड संवाददाता, देवघर

कोरोना संक्रमण के दौरान क्वारंटाइन सेंटर को और भी दुरूस्त करने के उद्देश्य से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में सभी प्रखण्डों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु संदिग्ध व्यक्तियों के लिए उपचार, जांच, बेड, रख-रखाव व अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सहित स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे, ताकि आवश्यकता होने पर किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। साथ हीं सभी क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पोष्टिक भोजन व पेयजल व्यवस्था के बेहतर इंतजाम रखें।
■ क्वारंटाइन सेंटर में गड़बड़ी पाये जाने पर होगी कार्रवाईः उपायुक्त….
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में सादा भोजन हो परंतु गुणवत्तापूर्ण व पौष्टिक भोजन होना चाहिए। साथ ही सेंटरों में रहने वाले सभी लोगों को समय पर भोजन व अन्य सुविधा मिले, इसका विशेष ख्याल रखें। इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावे क्वारंटाइन सेंटर की नियमित साफ-सफाई के साथ वहां रह रहे लोग सामाजिक दूरी का पालन करें, इसे हर हाल में सुनिश्चित करें। सबसे महत्वपूर्ण इन सेंटरों में रहने वाले महिलाओं विशेषकर बच्चों का विशेष ख्याल रखें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
■ लोगों को कोरोनो के प्रति करे जागरूक-उपायुक्त….
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कोरोना के दुष्प्रभाव एवं इससे बचाव के प्रति जागरूक करें। इसके अलावा उन क्षेत्रों के अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों को भी कोरोना से संबंधित समूचित जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक होकर सतर्क हो सके।
*बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावे* उप विकास आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता श्री चंद्र शेखर भूषण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर श्री विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर श्री योगेन्द्र प्रसाद, प्रशिक्षु आई.ए. एस श्री रवि आनंद, डीआरडीए निदेशक श्रीमती नयनतारा केरकेट्टा, भू-अर्जन पदाधिकारी श्री उमाशंकर प्रसाद सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री फिलबियूस बारला, स्थापना उप समाहर्ता श्री परमेश्वर मुण्डा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री रणवीर कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री विशाल दीप खलखो एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Click & Subscribe

Previous articleगरीब, मजदूर तबके एवं लॉक डाउन से प्रभावित दूरदराज क्षेत्र के व्यक्तियों की सुविधा हेतु फ़ूड ग्रेन बैंक:- उपायुक्तत
Next articleजिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक गाड़ी में भिडंत। पुलिस अधीक्षक के गर्दन में चोट, बाल बाल बचे जिला पदाधिकारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here